हरिद्वार 16 अगस्त
भारतीय स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मंगलमय परिवार एवं मंगलम् सेवा ट्रस्ट हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में परम पूज्य जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी डॉ उमाकान्तानन्द सरस्वती जी महाराज का पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुआ,इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार समिति के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्री जितेन्द्र रघुवंशी जी को सम्मानित करने का सौभाग्य मिला।
परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी जी ने मां गायत्री मंत्र की साधना करने से जीवन में कितना चमत्कारिक परिणाम मिलेगा,उस पर कुछ सरल सूत्र बताएं।
मंगलम् सेवा ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र सिंह एवं श्री विमल कुमार जी तथा पूज्य महामंडलेश्वर स्वामीश्र डॉ उमाकान्तानन्द जी ने संयुक्त रूप से हरिद्वार में विभिन्न आयामों में जनहित एवं मानवता के कल्याण में लगे समाजसेवी बंधुओं का सम्मान किया। जिनमें प्रमुख रूप से आदरणीय श्री विनोद तिवारी जी, श्री बेगराज सिंह एडवोकेट, श्री करण मल्होत्रा, श्री श्रवण कुमार गुप्ता, श्री रमेश उपाध्याय, डॉ कमलेश काण्डपाल, सुदीप बनर्जी,इन्दु बुटोला, परमानन्द पोपली, प्रवीण कुमार, नरेश मनचंदा, सुरेश शर्मा, विश्वास सक्सेना, विजय अद्लक्खा,कीमती लाल, बाबा रघुवीर जी,रजत जैन इत्यादि का किया गया।इस अवसर पर मंगलमय परिवार के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। विशेष आभार प्रगत भारत संस्था के अध्यक्ष श्री सुदीप बनर्जी एवं रूद्र ये समिति के डां कमलेश काण्डपाल जी एवं श्री बेगराज सिंह एडवोकेट तथा होटल ली ग्रैण्ड का मालिक श्री विमलेश आहूजा जी का जिनके अथक प्रयास से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment