बास्केटबॉल चैंपियनशिप का हुआ समापन


 हरिद्वार 28 अगस्त (संजय वर्मा )उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बास्केटबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को  पुरस्कृत किया। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के  सचिव संजय चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उच्च शिक्षा और सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी  उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी द्वारा उदय मान खिलाड़ी उन्नयन   योजना के 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के उदय मान खिलाड़ियों को बालक एवं बालिका को 15 00 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा । यह उत्तराखंड सरकार का खिलाड़ियों के लिए एक तोहफा है। रानीपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के लिए नई नई योजनाएं ला रही है , इससे उत्तराखंड में खिलाड़ियों का भविष्य अच्छा होगा ,कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रदीप बत्रा, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति रूपकिशोर  शास्त्री ,एचईसी कॉलेज के डायरेक्टर संदीप चौधरी , मुनेश सैनी , अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी , मनदीप ग्रेवाल  डॉ अजय मलिक , विकास तिवारी , साकेत वर्मा , शिवम अहूजा ,लक्ष्य टुटेजा  मयंक कंडारी आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...