भाजपा ने ज्वालापुर में आयोजित की हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर बैठक



 हरिद्वार 6 अगस्त( संजय वर्मा ) अनुराग पैलेस ज्वालापुर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा के जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम के जिला  संयोजक श्री विकास तिवारी जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया व हर घर तिरंगा टोली के साथ हरिद्वार विधानसभा के मध्य हरिद्वार, सप्तऋषि और कनखल मंडल की हर घर तिरंगा टोलियों सहित समस्त पदाधिकारियों को सम्बोधित किया व बताया की कैसे इन मंडलो के हर घर तक तिरंगा पहुँचे ओर हर घर पर तिरंगा लगाया जाये । कार्यकर्ताओं को झण्डो की उपलब्धता व लगाये जाने की जानकारी दी , ओर विशेष रूप से सम्मानपुर्वक झंडो का इस्तेमाल हो इसके प्रति जागरूक किया सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से अपनी फेसबुक और व्हाट्सएप की डीपी तिरंगामय करने का आह्वान किया गया । तथा ११ से १३ अगस्त को सुबह ७ बजे से ९ बजे तक प्रभात फेरी आवश्यक रूप से अनुशासन के साथ निकाली जायें तथा इसमें केवल रघुपती राघव राजा राम व वन्देमातरम ही गाया जायेगा ,ऐसा निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया तथा कैसे टोलियाँ बनाकर सर्व समाज के संगठनो को साथ लेकर व विचार परिवार के सभी संघठनो को साथ लेकर व सभी स्कूल , अस्पताल , सार्वजनिक संस्थाओं , व्यापार मण्डल, शिक्षक संगठन, आई॰ एम० ए० आदि के माध्यम से लोगों को तिरंगा लगाये जाने के लिए प्रेरित करें , झण्डा पार्टी के माध्यम से शुल्क १० रु, १५ रु व ३० रु में उपलब्ध कराया जायेगा।तथा प्रोटोकाल का पालन करते हुए तिरंगे के साथ  अपने फ़ोटो सहित होर्डिंग , पोस्टर व बैनर लगाकर प्रचार प्रसार करने के लिये प्रेरित किया। मंच पर विधानसभा संयोजक कामिनी सड़ाना सह संयोजक मनोज वर्मा मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा वीरेंद्र तिवारी मयंक गुप्ता विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक वरिष्ठ नेता अनिल कुमार कुमार बाबर खान उपस्थित रहे व विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक जी ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया एवम बताया कि दिनांक 12 तारीख को आर्य नगर से ऋषिकुल तक युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी दिनांक 13 अगस्त को महिला मोर्चा द्वारा ऋषिकुल से हर की पौड़ी तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और दिनांक 14 अगस्त को कनखल में हरिद्वार विधानसभा के तीनों मंडलों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें रामधुन भी साथ साथ  बजेगी व मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा जी ने वृत्त निवेदन लिया , संचालन मंडल

 महामंत्री धीरेंद्र गुप्ता ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप  समस्त मंडल पदाधिकारी पार्षदगण , शक्तिकेंद्र संयोजक , आदि उपस्थित रहे

बैठक में मंडल महामंत्री सिद्धार्थ कौशिक तरुण नियर पुष्प राज कुशवाहा अनिमेष कुमार पार्षद मोनिका सैनी विवेक उनियाल अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्यामल प्रधान योगेंद्र पाल रवि नितिन माना भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमला जोशी कुसुम गांधी अश्विनी चौहान पारुल चौहान पार्षद रेनू अरोरा राजेश शर्मा अनिरुद्ध भाटी किशन बजाज दीपक टंडन विष्णु अरोड़ा दिनेश पांडे सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...