कृपाल कन्या उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 हरिद्वार/ शिवालिक नगर 15 अगस्त आजादी का अमृत महोत्सव 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर हरिद्वार में उल्लास मनाया गया।

स्वतंत्रता दिवस की इस बेला पर विद्यालय में प्रधानाचार्य रंजना शर्मा ,प्रबंधक दिनेश शर्मा   ने झंडारोहण किया ।कार्यक्रम में  विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों, ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और देशभक्ति के गीत गाए। प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के संस्थापक ने संयुक्त रूप से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इस पुनीत अवसर पर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया।



बच्चों ने आजादी व देश भक्ति के गीत गाए एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर समारोह में उपस्थित शिक्षक गणों अभिभावकों का मन जीत लिया।  

कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...