इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ने प्रतिष्ठित लोगों को किया सम्मानित

देहरादून 22 अगस्त (जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून )इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी का दूसरा प्रांतीय सम्मेलन में अधिकारियों एव्ं विज्ञनिको को किया सम्मानित*

अधिकारी वर्ग एव्ं शिक्षविदो की ख्यातिलब्ध संस्था इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इंडिया का दूसरा प्रांतीय सम्मेलन का अयोजन देहरादून में सम्पन्न हुआ । 

सम्मेलन में उत्तराखंड सतत विकास के रोडमेप विषय पर मंथन किया गया तथा संवाद स्थापित किया गया। 

सम्मेलन के मुख्य अतिथि संस्था के देहरादून उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी डॉ आर मिनाक्षी सुंदरम ( सचिव ऊर्जा, वित्त एव्ं श्रम) रहे। सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व वरिष्ठ आईएएस डॉ योगेंद्र नारायण, राष्ट्रीय सचिव पूर्व वरिष्ठ आईएएस डॉ आर के भटनागर ने अपना संभाषण वर्चुअल दिया।  सोसाइटी के पीईसी सदस्य तथा उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार तथा एन रविशंकर सम्मेलन में प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए । कार्यक्रम को ओएनजीसी की अध्यक्षा एव्ं प्रबंध निदेशक डॉ अल्का मित्तल ने वर्चुअली संबोधित किया सोसाइटी की और से उन्हे उत्तराखंड रतन श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। 

यह सम्मान उनके प्रतिनिधि ओएनजीसी के महाप्रबंधक रामराज द्विवेदी जी ने



ग्रहण किया । 

*सम्मेलन में सभी ने उत्तराखंड सतत विकास के रोडमेप पर अपने अपने विचार रखे ग्रीन एनर्जी इलेक्ट्रिक वाहन के प्रमोशन पर चर्चा की गयी।*

समारोह में सोसाइटी के विभिन्न चैप्टरो  के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया *हरिद्वार चैप्टर से संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, अध्यक्ष मधुसूदन आर्य, एस एस राणा, विनोद मित्तल, राकेश पहवा तथा विश्वास सक्सेना भी शामिल रहे। संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने मंच पर उपस्थित सभी महानुभावो का स्वागत माला पहना कर एव्ं स्मृति चिह्न देकर किया*

समारोह में सोसाइटी के उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष डॉ मिनाक्षी सुंदरम ने राज्य के विकास में योगदान देने वाले अधिकारियों शिक्षविदो एव्ं वैज्ञानिको को उत्तराखंड रत्नश्री सम्मान से सम्मानित किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...