सक्षम उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने लिया उदयपुर राजस्थान में प्रशिक्षण


 *अखिल भारतीय महिला आयाम प्रशिक्षण वर्ग उदयपुर राजस्थान संपन्न।*

देहरादून 9 अगस्त (अनंत प्रकाश मेहरा)


अखिल भारतीय महिला आयाम प्रशिक्षण वर्ग उदयपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तराखंड पहुंची सभी सक्षम कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन इस दौरान निरंतर उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी श्री राम कुमार मिश्रा जी उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी एवं प्रांत सचिव श्री कपिल रतूड़ी जी के निरंतर समन्वय में तथा उदयपुर में अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री श्री चंद्रशेखर जी भाई साहब , अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्री मनु भाई पुरोहित जी , अखिल भारतीय सह-सचिव श्रीमती स्वाति धारे जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सक्षम से श्रीमती निरुपमा सूद जी- प्रांत प्रमुख महिला आयाम सक्षम प्रांत उत्तराखंड, सुश्री रंजना जोशी जी -प्रांत प्रमुख मानसिक रुग्णता प्रकोष्ठ सक्षम प्रांत उत्तराखंड,श्रीमती प्राची बहुगुणा जी -प्रांत प्रमुख दृष्टिबाधित प्रकोष्ठ सक्षम प्रांत उत्तराखंड, श्रीमती सीमा चौहान-जिला महिला प्रमुख सक्षम जिला हरिद्वार उत्तराखंड, श्रीमती लता पंत-सक्रिय कार्यकर्ता सक्षम जिला नैनीताल उत्तराखंड , श्रीमती नीरा तिवारी-सक्षम सक्रिय कार्यकर्ता सक्षम जिला नैनीताल उत्तराखंड तथा स्वयंसेवी सक्षम आकाश,राजवीर,

कशिश ग्रोवर  ने उदयपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर आज उत्तराखंड अपने अपने गंतव्य पर प्रस्थान किया। आप सभी ने उदयपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर तथा उत्तराखंड की अखिल भारतीय स्तर पर प्रस्तुति कर गौरवान्वित किया है आशा है इसी प्रकार से दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांग बहनों के लिए आप उत्तराखंड में निरंतर सक्षम के कार्य को बढ़ाएंगे तथा ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग जनों तक पहुंच बनाएंगे आपका पुनः वापसी पर हार्दिक अभिनंदन

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...