ये डर अच्छा है, देशद्रोहियों को ही डर लगना भी चाहिए



 बिल्कुल!

ये डर अच्छा है,हमे हमेशा किसी से नफरत करनी भी नही चाहिये।लेकिन हमारी भावनाओ की कद्र न करने वालो,हमारी संस्कृति और धर्म का मजाक बनाने वालों का इलाज करना जरूरी है और ये सब आपकी जागरूकता का परिणाम है।

लोग सोचते है कि ये वाट्सप या बीजेपी की वजह से है।

नही ऐसा नही है ये हमारी वर्षों की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का असर है,जिसमे आपने आराम से अपने घर अपने जीवन मे जी रहे आम आदमी को छेड़ा है।

आप लोगो ने अपनी फिल्मों में एजेंडा चलाकर ठाकुर,चोधरी खराब दिखाए है।आपने पंडितों को और बनियों को लालची,सरदारों को बस मजाकिया और मुश्लिम को सच्चा इंसान दिखा दिखा कर हमें बोलने पर मजबूर किया है।


जिस जनता ने  आपको प्यार दिया बिना जाति धर्म के सिर आंखों पर बिठाया उस बहुसंख्यक जनता की भावनाओ को आपने ठेस पहुंचाई है,आपको हमारा प्यार नही दिखा और भारत में डर लगने लगता है।तो अब ऐसे ही डरिये।

करीना कपूर का घमंड बोलता है कि क्यो हमारी फिल्में देखतो हो ।तो अब कर दी देखनी बन्द।

अब मत करो अपील।

संजय दत्त की शमशेरा फैल हो गई  तो उसे भी उग्र हिन्दू से डर लगा है।उग्र होना पड़ता है, जो चीजे हमे पसन्द है उसे आप लोग काटो, जो चीजे पसन्द है जो हमारी आस्था है उसका आप मजाक बनाओ तो उग्र होना पड़ता है।वरना वही काम आप दूसरों के लिये नही करते क्योकि आपको फतवों और गर्दन का डर है।हम ऐसे नही थे आप लोग जबर्दस्ती बना रहे हो ।

कोई नास्तिकता के बहाने,कोई राष्ट्रवाद के बहाने,कोई धर्म से चिढ़ के बहाने।


हमारा भी फर्ज है इन्हें डर दिखाना जरूरी है,चाहे यूपी में समाजवादी बनकर हमारे खिलाफ रहने वाले हो,चाहे हरियाणा में मिशन वाले हो, दूसरी जगह वामपंथी हो ,चाहे बॉलीवुड वाले हो,या दूसरे आपके आसपास उभरते नेता,कोई संग़ठन हो जो पहले हमारी आस्थाओं की बुराई करते है।फिर थोड़ा फेमस होकर सब बराबर दिखाकर अपना जहर छिपाते है।

बोलिये मत अंदर रखिये जो एक बार भी मंदिर,हमारी संस्कृति पर हंसा है उसे evm में 10 बार रुला दीजिये।

फिर वो राहुल गांधी के जैसे जनेऊ ऊपर से पहनकर मंदिरों में  घूमेगा।ये करना जरूरी है जागरूक रहिये सँगठित रहिये,

आर्थिक बहिष्कार में ये फिल्में न देखना,वोट न देना सब शामिल है ऐसे लोगो को मार्क करते रहे और सजा देते रहे।

Samar Partap

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...