ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण कराये, उत्तराखंड सरकार : हेमा नेगी
*** सड़क निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं ने किया सांकेतिक प्रदर्शन
***खस्ताहाल मार्ग बना मरीजों के लिए परेशानी का सबब
हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 7 अगस्त ध्रूव चैरिटेबल हॉस्पिटल को बने हुए तीन साल पूरे होने जा रहे है। लेकिन अभी तक मरीजों के हास्पिटल आने- जाने वाले मार्ग का निर्माण नहीं हो सका है। मार्ग निर्माण को लेकर शासन-प्रशासन से गुहार लगाई गई, जिसका नतीजा नहीं निकला है। रविवार को पर्वतीय
सभा की महिलाओं ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का कार्य किया।
गौरतलब है कि हरिद्वार- नजीबाबाद रोड पर स्थित ध्रुव चेरिटेबल हॉस्पिटल, सजनपुर पीली थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार में महिलाओं ने समाजसेवी हेमा नेगी के नेतृत्व में मरीजों की सुविधाओं के लिए सड़क निर्माण की मांग को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस मौके पर हेमा नेगी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के विकास का दावा लालढांग क्षेत्र में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। वर्ष 2019 में बनी ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल में मरीजों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है इसलिए सरकार को जगाने के लिए स्थानीय महिलाओं ने हॉस्पिटल परिसर में धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का कार्य किया है। इसके बाद भी सरकार की नींद नहीं टूटी तो देहरादून में मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया जाएगा। समाजसेवी कमला ढूंढ वालों ने कहा कि इलाज के लिए लालन क्षेत्र के मरीजों को 50 किलोमीटर दूर हरिद्वार जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था ऐसे में सजनपुर पीली गांव में ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल का शुभारंभ होने से लोगों में उम्मीद की किरण जगी थी लेकिन उचित मार्ग नहीं होने से खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। हेमा जोशी ने कहा कि विकास की दृष्टि से लालगंज क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा हुआ है इस क्षेत्र में शिक्षा एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था कराने में प्रदेश सरकार नाकाम साबित हुई है। प्रदर्शनकारी महिलाओं में भगवती बिष्ट, गंगा काला, भावना बिष्ट, हेमा नेगी सहित अन्य पर्वतीय सभा की महिलाये शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment