हरिपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए निरंतर करते रहेंगे संघर्ष :- राज पाल नेगी
देहरादून 29 अगस्त ( जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)
अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संरक्षक व वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल सिंह नेगी ने देहरादून स्थित माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी आवास पर जाकर हरिपुर कला फ्लाईओवर के सीढ़ियों पर बनी ऊँची दीवार को हटाकर आम जनमानस के आवागमन हेतु एवं ग्राम हरिपुर कला की सड़क कनेक्टिविटी को लेकर सचिव भूपेंद्र बसेड़ा को ग्राम वासियों की समस्या के निराकरण हेतु अनुरोध पत्र सौंपा गया तथा तत्पश्चात नेशनल हाईवे अथॉरिटी के रीजनल ऑफिसर देहरादून में क्षेत्रीय अधिकारी सी के सिन्हा से भी भेंट तथा समस्या के निराकरण हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा करी एवं शीघ्र समाधान हेतु अनुरोध पत्र भी सौंपा गया जिसमें क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमान सी के सिन्हा द्वारा कुछ बिंदुओं को लेकर वन विभाग का हवाला देकर कार्य में बाधा उत्पन्न होना बताया ज्ञापन देने वालों में विपिन भार्गव, राजपाल सिंह नेगी ललित, अमित आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment