*संयुक्त व्यापार मण्डल ज्वालापुर द्वारा किया गया ध्वजारोहण
ज्वालापुर 15 अगस्त( रजत अरोड़ा
संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर ) संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा किया गया ध्वजारोपण ज्वालापुर फाटक इकाई द्वारा ज्वालापुर में 75वे स्वतंत्रता दिवस को उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ समारोह मनाया गया व्यापार मंडल ज्वालापुर फाटक परिसर में पार्षद श्री सतेंदर चौधरी ने प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण किया एवं दीपक दिवाकर सुधीर रोहेला व सभी व्यापारी भाईयो ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी ध्वजा रोहण में जगदीश लूथरा , ईश्वर गुप्ता अरुण जी , अमरत ,अभिषेक बाटला ,अनुराग जी ,आशु गुप्ता , चन्दन कश्यप ,विनोद चौहान ,अनुज , सचिन , दीपक ,आकाश ,मनीष ,रघु , राजकुमार , सिमरन , दीपक , आलोक वर्मा , मिताश अरोरा राजीव सभी व्यापारी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment