उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड सरकार को दिए 100 करोड रुपए


  देहरादून 19 सितंबर उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम की परिसंपत्तियों की अवशेष राशि 100 करोड़ रुपए उत्तराखंड को हस्तांतरित किए । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन निगम की परिसम्पत्तियों की अवशेष एक सौ करोड़ की धनराशि उत्तराखण्ड परिवहन निगम को उपलब्ध कराने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवशेष धनराशि रू. 100 करोड़ की धनराशि उत्तराखण्ड परिवहन निगम को भुगतान कर दिये जाने से दोनो राज्यों के परिवहन निगम के मध्य आस्तियों के विभाजन की समस्या का समाधान हुआ  है। इससे उत्तराखण्ड  परिवहन निगम को अपनी अवस्थापना सुविधाओं के विकास में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब से दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार कार्य कर रही है तब से उत्तराखंड की परिसंपत्तियों के मामले में विशेष प्रगति हुई है उन्होंने उत्तराखंड सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश हमारा बड़ा भाई है और जब से योगी जी ने कमान संभाली है तब से वे बड़े भाई का दायित्व निभा रहे हैं ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...