*नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही में अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड व एक लाख रूपये नगद को वाहन स्वीफ्ट कार में ले जाते हुए हुए 02 शराब तस्कर हुए गिरफ्तार
भगवानपुर 16 सितंबर ( कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर ) मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत एवं आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशन के निर्देशन पर चलाये जा रहे नशे के विरूध्द अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के निकट पर्यवेषण व प्रभारी निरीक्षक महोदय भगवानपुर के नेतृत्व में थाना भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी/अंग्रेजी शराब की धर पकड़ हेतु लगातार की जा रही छापेमारी के परिणाम स्वरूप दिनांक- 16.09.2022 रो दौराने चैकिंग पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उ0प्र0 हरियाणा की तरफ से दो व्यक्ति एक स्वीफ्ट कार में आ रहे हैं जिनके वाहन में भारी मात्रा में अवैध हरियाणा, ब्रांड की शराब रखी है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए माहड़ी चौक पर गहनता से आने जाने वाले वाहनों को रोककर चेकिंग करने लगे कि थोड़ी देर बाद मण्डावर की तरफ एक स्वीफ्ट कार को रोककर चैक किया जिसे चालक अमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम बावली थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0 तथा कंडक्टर साइड पर बैठा हुआ व्यक्ति द्वारा अपना नाम रजनीश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा वाहन स्वीफ्ट कार में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब स्वीकार की ग
ई। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 16.09.2022 को अभि0गण 1- अमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम बावली थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0, 2- रजनीश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड NIGHT BLUE कुल 735 पव्वे व 36 बोतल अंग्रेजी NIGHT BLUE व्हीस्की व 1,00,000 (एक लाख) रुपये नगद मय स्वीफ्ट कार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-901/2022 धारा 60/63/72 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्ता गणः-*
1- अमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम बावली थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0
2- रजनीश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी माल का विवरणः-*
1- 13 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड (कुल 650 पव्वे)
2- प्लास्टिक के कट्टो में अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड 85 पव्वे
3- 36 बोतल अंग्रेजी NIGHT BLUE व्हीस्की
3- 1,00,000 (एक लाख ) रुपये) नगद
4- वाहन स्वीफ्ट कार न0- DL9CN-6735
*अभि0गण का आपराधिक इतिहासः-*
2- मु0अ0स0-901/2022 धारा 60/63/72 आब0 अधि0
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- श्री अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 शैलेन्द्र ममगांई थाना भगवानपुर
3- का0 विनय थपलियाल थाना भगवानपुर
4- का0 प्रवीण कुमार थाना भगवानपुर
5- का0 सचिन कुमार थाना भगवानपुर
6- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर
7- का0 1407 दिनेश कुमार थाना भगवानपुर
इस अवसर पर थाना भ्रमण के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट भगवान पुर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिहं एवं उनकी सम्पूर्ण पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि टीम की सजगता के कारण शराब का इतना बड़ा जखीरा पकड़ा जाना निष्पक्ष , नशा मुक्त चुनाव क्रियान्वयन की दिशा में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है
No comments:
Post a Comment