बद्री केदार मंदिर समिति एक्ट में शीघ्र होगा सुधार अजेन्द्र अजय

 बद्री केदार मंदिर समिति एक्ट में होंगे बदलाव :- अजेन्द्र अजय 

 देहरादून 10 सितंबर ( जे के रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून ) बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष  अजेन्द्र अजय ने वर्तमान समय की आवश्यकता अनुसार बद्री केदार मंदिर समिति एक्ट में आवश्यक बदलाव की बात कहीं है, उन्होंने कहा कि 1939 में बना बद्री केदार मंदिर समिति एक्टअब सुधार मांग रहा है। जिस पर संशोधन का विचार किया जा रहा है । अजेन्द्र अजय 


ने  कहा कि विधि विशेषज्ञों से परामर्श लेकर संशोधन का मसौदा तैयार किया जाएगा विभिन्नअधिकारियों विधिवेत्ताओ
 को इस मामले में होमवर्क करने के कहा गया है। उन्होंने कहा कि 1939 में जब एक्ट बना तो अंग्रेज शासन काल था आजादी के बाद विभिन्न अधिनियम में संशोधन हो चुके हैं लिहाजा हमें भी बद्री केदार मंदिर समिति एक्ट में वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप संशोधन करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति के पास उनकी जरूरतों के मुताबिक एक्ट बनाने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है उन्होंने बताया कि मंदिर समिति के कर्मचारियों के लिए सेवा नियमावली भी नहीं बनी है ।इस दिशा में भी प्रयास किया जा रहे हैं साथ ही इसके ढांचे में बदलाव किया जा रहा है। अजेन्द्र अजय  ने बताया कि यह मंदिर समिति श्रद्धालुओं को संतोषजनक सेवा और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबंध है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के विकास में व्यक्तिगत रुचि ले रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पर्यटन ,संगठन के विकास की दिशा में काम कर रहे हैं ऐसे में बद्री केदार मंदिर समिति के पुराने एक्ट में बदलाव होना बहुत जरूरी है । जिससे दोनों धामों का भव्य विकास हो सके है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...