जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज इंग्लैंड में कर रहे हैं सनातन हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार

 लेस्टर /





इंग्लैंड“ . 6 सितंबर  समन्वय परिवार, लैस्टर (LEICESTER) इंग्लैण्ड“ के प्रवास के क्रम में जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज "पूज्य आचार्यश्री जी" लेस्टर (LEICESTER) पहुँचे। 'समन्वय परिवार, लेस्टर' के नए सभागृह का लोकार्पण पूज्य "आचार्यश्री जी" के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। 


इस अवसर पर इंग्लैण्ड के अनेक विद्वान, ब्राह्मण एवं आचार्यगणों के साथ 'समन्वय परिवार' के असंख्य भक्तों ने सामूहिक "रुद्राभिषेक एवं शिव महिम्न स्तोत्र" का पाठ किया।


अपने प्रेरक उद्बोधन प्रवचन में "पूज्य आचार्यश्री जी" ने कहा कि भारतीय संस्कृति और उसकी जीवन पद्धति अत्यंत वैज्ञानिक है। एक स्वस्थ निरापद जीवन के लिए भारतीय संस्कृति व संस्कार सम्पूर्ण विश्व में आकर्षण का केन्द्र रहे हैं। "पूज्य आचार्यश्री जी" ने भगवत उपासना, अर्चना एवं जप की महिमा पर अपना प्रभावी उद्बोधन दिया।


इस अवसर पर 'समन्वय परिवार' के सभी न्यासीगण एवं गणमान्य बन्धु-भगिनियों ने  "पूज्य आचार्यश्री जी" का पूजन व सामूहिक आरती द्वारा भावपूर्ण अर्चन किया !


इस अवसर पर भारत माता जनहित ट्रस्ट व समन्वय सेवा ट्रस्ट, हरिद्वार के सचिव आदरणीय श्री आई.डी. शास्त्री जी ने ब्रम्हलीन पूज्य गुरुदेव जी के निर्माणाधीन समाधि मंदिर की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की !

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...