भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने किया गुरु जन सम्मान समारोह

 गुरु वन्दन छात्र , अभिनन्दन समारोह सम्पन्न...


हरिद्वार 4 सितंबर ( संजय वर्मा ) भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा आनन्दमयी सेवा सदन कन्या इंटर कालेज हरिद्वार  में आयोजित गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम मे कालेज शिक्षिकाओं के सम्मान के अंतर्गत श्रीमति  सरिता परिहार प्राधानाचर्या एवं श्रीमती स्नेह लता अग्रवाल एवं श्रीमती रेखा रानी को शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं 

कु,नीलम 6thclass.

कु समीक्षा कक्षा 7.

कु संध्या कक्षा 8,

कु मनीषा 9 th.

कु भट्ट भट्ट 10th.

कु रितान्शी ठाकुर 11th.

आदि को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किए गए  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय संपर्क प्रमुख विजयेंद्र पालीवाल ने भारत विकास पारिषद के द्वारा देशभर में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में उपस्थित शिक्षिकाओं एवं बच्चों को विस्तार से बताया  पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आदर्श पाल तोमर नें गुर एवं शिष्य की अनूठी सुन्दर परंपरा से सभी बच्चों को अवगत कराया कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अजित तोमर, सचिव मन्नू मल्होत्रा ,


योगेन्द्र चौहान,  विजय सेठी, ऐस के गर्ग, आरके छाबड़ा  ,सीमा गुप्ता  , श्रीमती मन्नू मल्होत्रा,  श्रीमती तोमर आदि के अतिरिक्त विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं बच्चे उपस्थित रहे,  कार्यक्रम का संचलन महिला संयोजिका श्रीमती प्रमिला दत्ता ने किया.....

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...