सैकड़ों कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन

 हरिद्वार 19 सितंबर ( संजय वर्मा )


भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के नेतृत्व में हरिद्वार के सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सैकड़ों की संख्या में सदस्यता ग्रहण की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ निशंक ने कहा कि आज जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है और जिस प्रकार से देश की जनता देश के प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब इस देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा और हम सब मिलकर आने वाली चुनौतियों का सामना कर देश एवं पार्टी को आगे ले जाने का काम करेगे हमारा उद्देश्य केवल सत्ता पाना नही है बल्कि हमारे लिए पहले राष्ट्रवाद है मां भारती एवं अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की सेवा करना ही हमारा मूल उद्देश्य है आज आप दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल हो रहे है मैं इसके लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं कांग्रेस केवल और केवल परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है कांग्रेस ने देश के विकास को रोककर अपने विकास पर ही ध्यान दिया हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है मैं आप सभी से जनपद हरिद्वार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरे मनोयोग से जुटकर ऐतिहासिक जीत दिलाने आवाहन करता हूं आज भाजपा में शामिल होने वालों में अनिल शर्मा, सोमपाल सिंह , सुनील शर्मा ,सतीश गुप्ता, सतीश गुप्ता, अनुज राजपूत ,प्रमोद चौहान, असलम राणा, हिना एडवोकेट राव शमशेर ,गुड्डू ठाकुर ,मुकर्रम रावत ,कहकशा मलिक, राव जुनेद आदि सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों कार्यकर्ता शामिल हुए इस अवसर पर ओमप्रकाश जमदग्नि ,अनिल अरोड़ा ,आदेश सैनी ,विकास तिवारी ,लव शर्मा, आशु चौधरी ,ललित मोहन अग्रवाल ,विपिन आनंद ,आशीष झा, इंजीनियर भूषण सिंह ,सतीश कुमार ,वीरेंद्र कुमार, अरुण चौहान, मनोज गौतम आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...