हर की पौड़ी पर गंगा पूजन कर भाजपाइयों ने मनाया मोदी जी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर ( संजय वर्मा ) भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के वरिष्ठ नेताओं ने हर की पौड़ी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर मां गंगा की आरती में प्रतिभाग कर मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की जिस प्रकार एक साधक से लेकर प्रधानसेवक के सफर में मां भारती की सेवा के कर्तव्यपथ पर चलते हुए राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का अनवरत


कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है वह अद्भुत, अकल्पनीय व प्रशंसनीय है आप की विदेश नीति एवं कूटनीति से वैश्विक स्तर पर देश का मान बढ़ा है यह सर्व विदित है जिस प्रकार पूरे विश्व में मां भारती का मस्तक ऊंचा उठा है उससे देश का हर नागरिक अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है हम सभी आपका कोटि-कोटि आभार प्रकट करते हैं आपका जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणादाई है आशा करता है जिस प्रकार देश ,देवभूमि उत्तराखंड का विकास आपके कुशल नेतृत्व में हो रहा है आने वाले समय में इससे भी तेजी से इसी प्रकार होता रहेगा मां गंगा के पूजन में प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ,विधायक आदेश चौहान, मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, रानी देवयानी, विकास तिवारी, आदेश सैनी, अनिल अरोड़ा ,लव शर्मा आशुतोष शर्मा, वीरेंद्र तिवारी, आशु चौधरी, उज्जवल पंडित आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...