भाजपा के बागी जिला पंचायत प्रत्याशी लेंगे नाम वापस

 *भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा निर्दलीय प्रत्याशियों को बैठाने की कोशिशें तेज

चुनाव संयोजक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में सभी बागियों को मनाने के प्रयास जारी*

हरिद्वार 11सितंबर ( संजय वर्मा ) जनपद में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है वहीं अधिकांश जिला पंचायत की जिन सीटों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा किया है उन्हें बैठाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । रविवार को हरिद्वार क्षेत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव संयोजक कुलदीप कुमार एवं रुड़की क्षेत्र में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र बिष्ट एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी के नेतृत्व में बनाई गई लगभग एक दर्जन टोलियो ने सभी निर्दलीय प्रत्याशियों से जाकर के वार्ता की और उन्हें निर्दलीय चुनाव न लड़ने का आग्रह किया । भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि जिन भी बागी प्रत्याशियों से संपर्क किया गया उनसे सकारात्मक वार्ता हुई है और अधिकांश सीटों पर सभी ने अपना नामांकन वापस करने पर सहमति दी है। और उन हो ने कहा कि कल दिनांक 12 तारीख की शाम तक पार्टी को अधिकतर सीटों पर नामांकन वापस करवाने में सफलता मिलेगी । जिसकी सूची भी जारी की जाएगी आज इस अभियान में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू गर्ग ,प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ,जिला महामंत्री आदेश सैनी, सुशील त्यागी ,गजेंद्र चौधरी , अमन त्यागी, निपेंद्र चौधरी,


लव शर्मा आदि पदाधिकारी शामिल रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...