भाजपा अनुसूचित मोर्चा 17 सितंबर से 26 नवंबर तक चलाएगा जनसंपर्क अभियान


 हरिद्वार 5 सितंबर ( संजय वर्मा )भाजपा पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने को बताया कि अनुसूचित जाती मोर्चा 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से 26 नवंबर संविधान दिवस तक 75 हजार अनुसूचित जाति की बस्तियों में जनसंपर्क स्थापित करेंगे। वही 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से भारतीय जनता पार्टी पार्टी का सेवा पखवाड़ा भी शुरू होगा। यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर जारी रहेगा। इस दौरान रक्तदान, कृतम अंगों का वितरण और एक टीवी के मरीज को गोद लेने का कार्य किया जाएगा। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को हरिद्वार में आयोजित होने वाले अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे है। 


सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी सातों मोर्चो पहली बार प्रदेश स्तर और जिला स्तर के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर रहा हैं। अनुसूचित जाति मोर्चा का 10 प्रांतों का प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग पूरा हो चुका है। सितंबर के अंतिम सप्ताह तक सभी प्रदेशों के प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हो जाएंगे और अक्टूबर माह में जिलों का प्रशिक्षण वर्ग शुरू किया जाएगा। मंगलवार को भाजपा के दिल्ली प्रदेश के दो वर्ग हरिद्वार में मौजूद है। हरिद्वार में दोनों वर्ग अनुसूचित जाति मोर्चा और पिछड़ा मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाएगा। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन सत्र मुझे लेना है। इसलिए मैं हरिद्वार उपस्थित हुआ हूं। साथ ही गंगा आरती में शामिल होने और गंगा स्नान करने के लिए भी मैं हरिद्वार एक दिन पहले पहुंचा हूं। अनुसूचित जाति मोर्चा के साथ एक बैठक भी मेरे द्वारा आयोजित की गई है।


प्रेस वार्ता के दौरान विकास तिवारी, दीप चंद्र आर्य, रविंद्र वाल्मीकि, चतर सैन, किशन लाल, गौरव कुमार, तेलूराम, संजय सिंह, नवल किशोर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...