गुरुकुल परिसर में आयोजित होगी अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला गंगा आयुर-काँन


 हरिद्वार 4 सितंबर ( संजय वर्मा )
उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति प्रो० (डा) सुनील कुमार जोशी के मार्गदर्शन में तीनों परिसरों (गुरुकुल, ऋषिकुल एवं मुख्य परिसर) के रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, दव्यगुण एवं अगदतंत्र विभाग के संयोजन में गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में विशाल अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला "गंगा आयुर-कॉन" मेडीशिनल प्लांट ऑफ गंगा रिवर बेसिन एण्ड एट्स थिरैप्यूटिक इम्पोर्टेंस इन ऑफ इण्डियन सिस्टम ऑफ मेडीसिंन विषय पर कल दिनांक 05 सितम्बर, 2022 से 06 सितम्बर 2022 तक आयोजित की जायेगी। आज गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में आयोजित गुरूकुल परिसर, हरिद्वार परिसर निदेशक डा० पंकज कुमार शर्मा ने प्री० कान्फ्रेंस मीटिंग में बताया कि इस कार्यशाला से सम्पूर्ण भारत से रिसर्च स्कॉलर पीजी छात्र-छात्राएँ प्रतिभाग करने वाले है। प्रो० डी०सी० सिंह परिसर निदेशक ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार में कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में गां गंगा के द्रव्यगुणों एवं औषधि महत्व पर साइंटिफिक चर्चा व्याखान, प्रस्तुतीकरण किये जायेंगे।


प्रो० बालकृष्ण पंवार में बताया कि इस कार्यशाला में विभिन्न क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रस्तुतीकरण एवं सांयकाल सांस्कृति कार्यक्रम बी०ए०एम०एस० एवं एम०डी० / एम०एस० छात्र-छात्राओं द्वारा किये जायेंगे। प्रो० खेम चन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रो० पी०के० प्रजापति निदेशक, भारतीय भैषज संहिता आयोग आदि देश ख्याति प्राप्त विषय विषयज्ञ सेमिनार में पधार रहे है।


प्रो० मीना रानी आहुजा, गुरुकुल रस शास्त्र विभागाध्यक्ष ने बताया है कि कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 को प्रातः 09:00 बजे से पंजीकरण, 10:00 बजे से टैक्नीकल सेशन तीन विभिन्न हॉलों में तथा 11:00 बजे से 01:00 बजे तक गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में स्थित ऑडिटोरियम में उद्घाटन सत्र होगा तदापोरान्त टेक्नीकल सत्र प्रारम्भ किये जायेंगे।


आज की बैठक में प्रो० रमेश तिवारी, पो० औ०पी०, प्रो० गिराज गर्ग, प्रो० विपिन पाण्डेय, प्रो० विरेन्द्र टम्टा, डा० राजीव कुरेले, डा0 किरन वशिष्ठ, डा० मंयक भटकोटि, डा० देवेश शुक्ला, डा० एस०पी० सिंह, डा० यादवेन्द्र यादव, डा० बंद भूषण शर्मा, डा० हरीश चन्द्र गुप्ता, डा० दीपशिखा, डा० नेहा जोशी, डा० नरसिंह नारायण तिवारी, डा० ज्ञानेन्द्र दत्त शुक्ला, डा० विपिन कुमार अरोड़ा ,डॉ मयंक भटकोटी, डॉ अरुण शर्मा आदि वरिष्ठ शिक्षकों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।🙏

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...