हिंदी पखवाड़ा आयोजित कर रहा है नेहरू युवा केंद्र

 नेहरू युवा केंद्र ने एसपीएस पब्लिक स्कूल भोगपुर में किया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 हरिद्वार / भोगपुर 23 सितंबर  राजभाषा हिंदी दिवस के  उपलक्ष में 14 सितंबर से चल रहे हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में विभिन्न स्थानों पर हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए भाषण,निबंध, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । जिसके अंतर्गत भोगपुर स्थित एसपीएस पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह रावत  के  संयोजन में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने " मेरे सपनों का भारत"  विषय  और हिंदी की महत्वता उसकी उपयोगिता और हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम में अतिथि जयवीर सिंह सैनी  , धर्म सिंह रावत ,भारत भूषण  ने विजेता वक्ताओं को नकद पुरस्कार से प्रोत्साहित  किया साथ ही प्रमाण पत्र  दिए गए।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...