साध्वी प्राची, रुड़की के मेयर गौरव गोयल ने दी महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज को जन्मदिन की शुभकामनाएं

 रुड़की के मेयर ने लिया महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज से आशीर्वाद 

हरिद्वार 24 सितंबर ( संजय वर्मा   प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर आज उन्हें शुभकामनाएं देने और उनसे आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु भक्तों गणमान्य लोगों का आज सारा दिन तांता लगा रहा संघ के प्रचारक स्वयंसेवक एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों के लोगों समाजसेवियों राजनेताओं पार्षदों आदि ने महाराज श्री से  मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । हिंदुत्व की फायर ब्रांड साध्वी प्राची , रुड़की के मेयर गौरव गोयल ने आज आश्रम पहुंचकर महाराज श्री को फूल माला अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी । आध्यात्मिक जगत की कई व्यक्तियों ने दूरभाष के माध्यम से जी महाराज श्री को जन्मदिन की बधाई दी प्रसिद्ध कथा वाचक चिन्मयानंद बापू ने दूरभाष के माध्यम से महाराज श्री को बधाई दी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मध्य हरिद्वार राजकुमार एडवोकेट ,पार्षद राजेश शर्मा, विदित शर्मा ,आकाश भाटी ,अमित शर्मा   एडवोकेट कुशल पाल चौहान सहित भाजपा के विभिन्न पदाधिकारियों ने आज महाराज श्री से मिलकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...