हरिद्वार 15 सितंबर ( संजय वर्मा ) प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल हरिद्वार द्वारा सिख धर्म के 10वें गुरू व भारतीय संस्कृति के रक्षक गुरू गोविंद सिंह जी की पुण्य स्मृति में आयोजित वार्षिक पंचमी समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने निर्मल पीठाधीश्वर श्री महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह साहब का जीवन धर्म एवं राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल उनके आदर्शाे को अपनाकर समाज सेवा में अपना योगदान प्रदान कर रहा है।गुरु गोविंद सिंह महाराज साक्षात त्याग एवं तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। जिन्होंने सनातन धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित किया। ऐसे महापुरुषों को संत समाज सदैव नमन करता रहेगा । उन्होंने कहा कि
श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में भी अपनी सहभागिता निभाकर समाज कल्याण में योगदान दे रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह जी ने की जिसमें अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी जी कैबिनेट मंत्री द्वय श्री प्रेम अग्रवाल जी व गणेश जोशी जी विहिप के केंद्रिय धर्माचार्य प्रमुख अशोक तिवारी जी सहित सभी अखाड़ों के संत महंत महामंडलेश्वर वृंद द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम का संचालन कोठारी संत जसविंदर सिंह जी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment