लघु व्यापारियों ने किया लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव

 *हरिद्वार, 8 सितंबर ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार  ) पीडब्ल्यूडी लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व से चयनित वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों को नोटिस दिए जाने के विरोध में देवपुरा चौराहे से पीडब्ल्यूडी मुख्य कार्यालय तक लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में जुलूस के रूप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पीडब्ल्यूडी एक्शन का घेराव किया। घेराव के दौरान संजय चोपड़ा द्वारा अधिशासी अभियंता को अवगत कराया गया कि राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 का शासन आदेश के अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा नगर निगम क्षेत्र के रेड़ी पटरी के  (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित करने को लेकर 15 वेंडिंग जोन चयनित किए जा चुके हैं। अभी तीन वेंडिंग जोन में लाभार्थी स्थानीय रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को नगर निगम द्वारा स्थापन की कार्रवाई प्रचलन में है। 


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पूर्व के चयनित वेंडिंग जोन में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को नोटिस के माध्यम से शोषण व उत्पीड़ित किया जाना अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति का गठन किए हुए लगभग 8 वर्ष हो गए हैं समय-समय पर फेरी समिति के निर्णय के अनुसार सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी रुड़की, हरिद्वार विकास प्राधिकरण संबंधित अन्य विभागों को फेरी समिति के अनुपालन की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया जाता रहा है और राज्य सरकार के संरक्षण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन के क्रियान्वयन में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अनदेखी क्या जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। संजय चोपड़ा ने घेराव के दौरान चेतावनी दी कि




फेरी नीति नियमावली का परीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को रेड़ी पटरी के कानून के बारे में अवगत कराएं। उन्होंने कहा यदि शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग द्वारा रेड़ी पटरी  के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न बंद नहीं किया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे, इसकी समस्त जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की होगी।


घेराव प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल, मनोज कुमार, जय भगवान, चुन्नू चौधरी, विजेंदर सिंह, तस्लीम अहमद, यामीन अंसारी, आजम खान, मुकेश कुमार, अमरजीत सिंह, लाल चंद गुप्ता, विजय कुमार, भोला यादव, नम्रता सरकार, संगीता देवी, पुष्पा, मंजू पाल, संगीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...