सक्षम में मनाया सांकेतिक भाषा दिवस

 देहरादून 23 सितंबर*अंतर्राष्ट्रीय भारतीय सांकेतिक भाषा दिवस के उपलक्ष पर द हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल विकासनगर एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा संयुक्त रुप से की गई सामान्य बालकों को सांकेतिक भाषा को सिखाने की पहल।*


इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने बताया कि भारतीय संकेतिक भाषा के बारे में आम जनमानस एवं विद्यार्थियों में जागरूकता लाना आवश्यक है ताकि ताकि दिव्यांग जनों को समाज में भरपूर मदद मिल सके विद्यार्थी बहुत जल्दी ही संकेतिक भाषा को सीख सकते हैं एवं समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं।

इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून के नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्तरीय संस्थान सम दृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल (सक्षम) के प्रांत सह-सचिव अनंत प्रकाश मेहरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय सांकेतिक भाषा संबंधित जागरूकता लाने के लिए संयुक्त रुप से प्रयास किया। अंतरराष्ट्रीय संकेतिक भाषा दिवस की थीम *सांकेतिक भाषा सभी को संगठित कर सकती है* बताते हुए अनंत मेहरा ने कहा अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या की 5% जनसंख्या श्रवण बाधित है जो श्रवण एवं वाक् संबंधी समस्याओं से जूझ रही है ऐसे में हमारा प्रयास है श्रवण बाधित दिव्यांग जनों को समाज में समावेशित किया जाए एवं सामान्य जन भारतीय संकेतिक भाषा को सीखे तथा ज्यादा से ज्यादा समाज में दिव्यांग समावेशित हो सके न केवल श्रवण बाधित अपितु सभी 21 दिव्यांग जन समाज में समावेशित हो सके इस मौके पर हमें भारतीय संकेतिक भाषा को जन-जन तक पहुंचाना है और श्रवण बाधित जन और भी अवश्य ध्यान दें कि उनका विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र UDID बने जिससे अन्य व्यक्ति उनका पहचान पत्र देखकर उनके साथ उचित व्यवहार कर सकें। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस विशेष योजना का लाभ सभी श्रवण बाधित जनों को इस मौके पर उठाना है कोई भी श्रवण बाधित जन एवं अन्य दिव्यांगजन बिना विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र के ना रहे यह हमारा प्रयास है। इसके लिए हरबर्टपुर कार्यालय जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून एवं सहायक समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय विकासनगर पर संपर्क करने के लिए आह्वान किया।

 इस दौरान उत्तराखंड डैफ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सक्षम के प्रांत प्रमुख श्रवण बाधित प्रकोष्ठ उमेश ग्रोवर एवं पछवा दून दिव्यांग युवक एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सैनी के अतिरिक्त श्रवण बाधित अभिनव सैनी ऋषभ सैनी सैमसन तथा सोनिया श्रवण बाधित होकर समाज के लिए समावेशन हेतु उभर कर सामने आ रहे हैं। जो निरंतर विभिन्न अवसरों पर समाज में श्रवण बाधित बालकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं तथा स्वयं शिक्षा में अग्रणी कार्य कर रहे हैं। डैफ एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर ने बताया हमें समस्त उत्तराखंड के लिए विद्यालयों में संकेतिक भाषा के जानकारों को लाना होगा तथा डॉ अशोक कुमार ने बताया इस मौके पर हम श्रवण बाधित क्लब खोलेंगे जिसमें श्रवण बाधित दिव्यांग जनों को सीधे लाभ पहुंचेगा।

कार्यक्रम में द हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल के सभी बच्चे एवं संस्थान के एडमिनिस्ट्रेशन से सुमन गुप्ता, रेशमा, चित्रा, स्वाती, शशि,प्रतीक, दीपिका, इंदर, पारुल, ज्योति,तानिया, ट्विंकल, कामिनी, नेहा, मीनाक्षी, तुलसी, गुरप्रीत, शालू ,संदीप ,दीपा, मंजू, दिशानी ,निधि ,सीमा एवं पुनीत, उज्जवल, शिप्रा ,मोहित आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...