श्री वैश्य बंधु समाज की महिला विंग ने ली शपथ

 श्री वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार की महिला विंग की कार्यकारिणी ने ली शपथ


महिला हितों में योगदान करेगी नवगठित कार्यकारिणी-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 15 सितम्बर। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार की महिला विंग की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आर्यनगर स्थित होटल में आयोजित किया गया। महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिंघल, महिला विंग की संरक्षक नरेश रानी गर्ग, अरूण बंसल, वंदना गुप्ता, मीरा जैन ने नवगठित कार्यकारिणी को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। इस अवसर पर नरेश रानी गर्ग व अरूणा बंसल ने महिला विंग की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि महिला हितों में मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। संगठित होकर संगठन को और मजबूती प्रदान करें। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वैश्य बंधु समाज महिला विंग अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सामाजिक गतिविधियों में भी अपना योगदान देता चला आ रहा है। नवगठित कार्यकारिणी महिला विंग को ऊंचाईयों पर ले जाने में योगदान करे। अध्यक्ष निधि बंसल, महामंत्री प्रीति अग्रवाल एवं कोषाध्क्ष कृतिका बंसल ने समस्त कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा कि महिला विंग की पदाधिकारी सामाजिक सरोकारों में अपना योगदान दें। धर्मनगरी में समय समय पर चिकित्सा शिविर, पाॅलीथीन उन्मूलन, गंगा प्रदूषण आदि अभियान चलाएं। निम्न वर्गो के उत्थान में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर अपना संज्ञान लेकर उन्हें भी न्याय दिलाने का प्रयास करें। अध्यक्ष विशाल गर्ग एवं महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में उच्च पदों पर कार्य कर देश व समाज का नाम रोशन कर रही है। वैश्य बंधु समाज महिला विंग की नवगठित कार्यकारिणी महिला हितों के संरक्षण में अपना योगदान करेंगी। मेधावी बालिकाओं के उत्थान तथा महिलाओं को रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराने में भी महिला विंग अपना सहयोग करेगी। शपथ लेने वालों में निधि बंसल, उपाध्यक्ष अलका अग्रवाल एवं प्रीति गुप्ता, महामंत्री प्रीति गुप्ता, कोषाध्यक्ष ऋतिका बंसल, उपाध्यक्ष वर्षा गुप्ता, मीडिया प्रभारी रूचि ट्रोलिया, प्रचार मंत्री पूर्णिमा अग्रवाल, संगठन मंत्री मोनिका अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य जली अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, गौरी गर्ग शामिल रही।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...