इमैक ने मनाया टीचर्स डे


हरिद्वार 5 सितंबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



eMACH (इमैक) समिति ने चंडी घाट पर "मस्ती की पाठशाला" में घाट के बच्चों के साथ "शिक्षक दिवस उत्सव" मनाया। इमैक समिति की सचिव डॉ० मौसमी गोयल ने बच्चों को शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं के साथ शिक्षा की महत्ता भी बताई। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन का परिचय बच्चों के मध्य दिया। डॉ मौसमी गोयल जो खुद एक प्रोफेसर के रूप में क्वांटम यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं ने बच्चों को बताया कि समाज निर्माण में एक शिक्षक की क्या भूमिका होती है।

प्रत्येक रविवार इमैक समिति द्वारा घाट के किनारे झोपड़ पट्टी में रहने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ साथ नृत्य कला आदि का अभ्यास कराया जाता है। इन बच्चो द्वारा कार्यक्रम में अत्यंत ही मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसको सभी ने सराहा। प्रस्तुति देने वाले बच्चों में शालिनी, मोनिका, पल्लवी, आरती, रेखा, 

सुनैना, गायत्री, अंजली, खुशी और कामिनी मुख्य थे। इमैक युवा टीम की वैष्णवी झा ने बच्चों में पहेलियों के द्वारा सामान्य ज्ञान का संचार किया और कुशल रूप से कार्यक्रम का संचालन किया। अनन्या भटनागर ने मधुर गीत के माध्यम से बच्चों को शिक्षा ज्ञान दिया। 

ज्वालापुर के दवा व्यापारी श्री राजीव पराशर जी ने इस अवसर पर बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रंग और जूस पैक उपहार स्वरूप  वितरित किए और समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ मौसमी गोयल और उनकी युवा टीम अत्यंत ही सराहनीय सामाजिक कार्य कर रही है। 

इस अवसर पर समिति ने इमैक युवा टीम को उनके द्वारा पिछले दिनों "आजादी के अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में की गई सहभागिता के लिए प्रशस्ति पत्र एवम पुरस्कार भी वितरण किए। इस अवसर पर युवा टीम से आस्था गोयल, स्वाति उपाध्याय, आशु वर्मा, आशीष कटारिया, आयुष डंगवाल, आरती राजपूत, दीपिका राजपूत, कुणाल वर्मा, राघव बत्रा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...