सरोज राकेश ने बालेकी यूसुफपुर जिला पंचायत सीट से किया नामांकन




*भगवानपुर 9 सितंबर  (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर ) बालेकी यूसुफपुर जिला पंचायत सीट से बसपा प्रत्याशी पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश की भाभी सरोज राकेश ने पति सुभाष राकेश और अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया,नामांकन से पूर्व चूड़ामणि माता मंदिर एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास जी आश्रम सिकंदरपुर भैंसवाल में पहुंचकर सभी देवी देवताओं और महापुरुषों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान नामांकन दाखिल कर बाहर आते समय समर्थकों ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत कर जीत दिलाने का विश्वास दिलाया। जिला पंचायत प्रत्याशी सरोज राकेश ने कहा जिला पंचायत सीट से पूर्व के जिला पंचायत सदस्य द्वारा विकास कार्य नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि जनता को निराश नहीं होने देंगे जहां भी विकास कार्य की आवश्यकता होगी वहां विकास कराया जाएगा। और सरोज राकेश ने सभी का आभार व्यक्त किया। और क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर पवन प्रधान,जॉनी प्रधान,राव अकीदत,राव शाहबाज, प्रियांशु त्यागी,रोहित कुमार,शिवा, अक्षय राकेश,अतुल कुमार,मामू कुमार,सतबीर कुमार,पस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सीताराम धाम आश्रम में प्रारंभ हुआ गुरुदेव स्मृति समारोह

साकेतवासी श्रीमहंत मोहनदास रामायणी जी महाराज को संत समाज देगा श्रद्धांजलि हरिद्वार 30 जनवरी वैष्णव संप्रदाय के प्रतिष्ठित संत साकेत वासी श्र...