पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विश्वकर्मा भगवान को किया नमन

 तकनीकि युग में भी भगवान विश्वकर्मा जैसे शिल्पकारो की जरूरत : स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार 18 सितंबर


भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ऐसे शिल्पकार थे जिन्होंने मन की आंखों से प्रकृति को सुंदर बनाने का काम किया, जो कि आज भी लागू है. आज भी वे शिल्पकार और इंजीनियरो के प्रेरणास्रोत हैं। 

शनिवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में सृष्टि के सबसे बड़े और अद्भुत शिल्पकार एवं प्रजापति ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र भगवान विश्वकर्मा का प्राकट्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद शामिल हुए। उन्होंने पूजन कार्यक्रम के बाद कहा कि विश्वकर्मा दुनिया के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर थे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज भी भगवान विश्वकर्मा जैसे शिल्पकार और विद्वानों की प्रेरणा से देश का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रकृति को बचाने के लिए नियोजित विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। 

भाजपा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की दूरदर्शिता को लागू करना जरूरी है। इस मौके पर मंडल जितेंद्र सैनी, मंडल मंत्री सुशील पंवार, मोहित, उपाध्यक्ष राजकुमार सैनी आदि शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...