त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भाजपा को मिलेगा पूर्ण बहुमत


 हरिद्वार  26 सितंबर (गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवम पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज जनपद में त्रिस्तरीय  पंचायत राज के लिए हो रहे मतदान के मद्देनजर पूरे जनपद का दौरा किया ।उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों में जाकर स्थिति का जायजा लिया ।उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं में भाजपा के प्रति उत्साह को देखते हुए निश्चित ही पंचायत राज चुनावों में भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी और भाजपा का ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा। डॉ निशंक मतदान केंद्रों के निरीक्षण के पश्चात हर की पौड़ी पर  गत दिनों किए गए सुंदरीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया उन्होंने गंगा सभा के पदाधिकारियों से वार्ता कर कई नई योजना पर विस्तृत चर्चा की उन्होंने बताया हर की पौड़ी एक विश्वविख्यात तीर्थ स्थल तथा हिंदुओं की आस्था का केंद्र है इसी के अनुरूप हर की पौड़ी तथा इसके आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्य करण तथा विकास उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे उन्होंने बताया कुंभ 2021 में भी उन्होंने लगभग 40 लाख के बजट से हर की पौड़ी के सौंदर्य करण के लिए कई कार्य कराए थे इसे और अधिक भव्य रूप देने के लिए कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है जिनको  शीघ्र ही ji धरातल पर मूर्त रूप दिया जाएगा

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...