**आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य रक्षणं कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर कायचिकित्सा स्नातकोत्तर विभाग द्वारा विश्व ह्रदय दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ **
हरिद्वार 30 सितंबर (संजय वर्मा )उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार जोशी,काय चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर ओ.पी. सिंह एवं डॉ संजय त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, ऋषिकुल परिसर रस शास्त्र एवं भेषज्य कल्पना विभाग के सेमिनार हॉल में जनजागरूकता बढ़ाने हेतु *Use Heart for every Heart* विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन कायचिकित्सा विभाग ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार प्रोफेसर( डॉ )डी.सी.सिंह, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय संकायअध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ )अनूप गक्खड़, रस शास्त्र एवं भेषज्य कल्पना विभाग के प्रोफेसर (डॉ) खेम चन्द्र शर्मा ने भगवान धन्वंतरी को पुष्प अर्पित करके साथ ही एम. डी स्कॉलर श्वेता, प्रियंका, किरन ने धन्वंतरि वंदना गायन से किया। एक दिन की इस संगोष्ठी में ऋषिकुल के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों से कुल 21 पेपर प्रेजेंटेशन दिए गए इसके अंतर्गत प्रथम स्थान पर एम. डी. स्कॉलर रस शास्त्र डॉ श्रुति शर्मा, द्वितीय स्थान पर सयुक्त रूप से डॉ किरण चमोली एम. डी.स्कॉलर कायचिकित्सा विभाग एवं एम.डी. स्कॉलर रोग निदान विभाग डॉ श्रद्धा शर्मा ने,तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से डॉ शिवानी सुंदरियाल एम.डी. स्कॉलर काय चिकित्सा विभाग और डॉ. मनीषा बिष्ट एम.डी. स्कॉलर द्रव्य गुण विभाग को सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किये गये । इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों के प्रेजेंटेशन को रोग निदान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ रूबी रानी अग्रवाल, बाल रोग विभाग की प्रो (डॉ. )रीना दीक्षित,स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शोभित कुमार वार्ष्णेय ने जज कर परिणाम घोषित किया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक ऋषिकुल परिसर प्रो (डॉ ) दिनेश चन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के उदेश्य एवं महत्त्वता पर अपने विचार रखें एवं कायचिकित्सा विभाग को एवं प्रतिभागियों का प्रोत्साहन कर साधुवाद दिया।कार्यक्रम के समापन पर डॉ देशराज सिंह चिकित्साधिकारी ऋषिकुल परिसर ने कार्यक्रम में उपस्थित निदेशक ऋषिकुल परिसर, सभी शिक्षक गणों, चिकित्सकों, प्रतिभागियों, छात्र छात्राओं का एवं कार्यक्रम के सहयोगी कर्मचारियों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करके किया।इस आयुर्वेद संगोष्ठी में मंच का संचालन डॉ. श्वेता शुक्ला असिस्टेंट प्रो कायचिकित्सा विभाग,एम. डी. स्कॉलर डॉ नेहा एवं डॉ चंचल ने सयुंक्त रुप से किया। इस कार्यक्रम में प्रो कीर्ति वर्मा, प्रो नरेश चौधरी प्रो.रूबी रानी अग्रवाल, प्रो. सीमा जोशी,प्रो रीना दीक्षित,डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय,डॉ रमेश चन्द्र तिवारी, डॉ भावना मित्तल, डॉ रेनू राव,डॉ सविता सोनकर, डॉ. उषा शर्मा, डॉ. शुचि मित्रा, डॉ यादवेन्द्र यादव,डॉ महेश चन्द्रा,डॉ वेद भूषण शर्मा, डॉ देशराज सिंह,डॉ अवनीश उपाध्याय आदि शिक्षक एवं चिकित्सक ,साथ ही स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर छात्र -छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment