श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी) की वरिष्ठ उपाध्यक्षा स्व.श्रीमती जूही नरेन्द्र जी की स्मृति में 21 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा आयोजित
*** मेरठ और रूड़की में होगा यात्रा का भव्य स्वागत
हरिद्वार 23 सितंबर ( संजय वर्मा ) श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी) की वरिष्ठ उपाध्यक्षा स्व.श्रीमती जूही नरेन्द्र जी की स्मृति में 21 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा आयोजित की जा रही है। देवोत्थान सेवा समिति रजि के महामंत्री व यात्रा संयोजक विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
21 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा दिनांक 23.09.2022 (शुक्रवार) को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक शहीदी पार्क, आईटीओ,नई दिल्ली पर पुष्पांजलि के बाद हरिद्वार आगमन होगा। रास्ते में ज्योतिषाचार्य विष्णु अवतार शास्त्री मेरठ अक्षरधाम कालोनी ग्लोबल हॉस्पिटल के बराबर में रुड़की रोड मेरठ की ओर से 21 वी अस्थि विसर्जन यात्रा विसर्जन यात्रा का 23 सितंबर, शुक्रवार को दोपहर मेरठ स्वागत और अभिनंदन किया जायेगा। रूड़की में भी सोलानी नदी श्मशान घाट समिति के संरक्षक ईश्वर लाल शास्त्री, अध्यक्ष शिवमंगल सिंह, दिनेश भारद्वाज, देवेन्द्र वर्मा की ओर से यात्रा का स्वागत किया जायेगा और रूड़की के श्मशा
न घाटों से एकत्रित अस्थियों को भी गंगा में प्रवाहित किया जायेगा। विजय शर्मा ने बताया कि हरिद्वार में निष्काम सेवा ट्रस्ट, भूपतवाला में रात्रि विश्राम के पश्चात दिनांक 24.09.2022 (शनिवार) को दोपहर 12.30 बजे सभी अस्थि कलशो को सम्मान सहित 100 किलो दूध की धारा के साथ कनखल सतीघाट, हरिद्वार में विसर्जित किया जाएगा। हरिद्वार में पुण्यदाई अभियान सेवा समिति की ओर से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके पूर्व श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी) की वरिष्ठ उपाध्यक्षा स्व.श्रीमती जूही नरेन्द्र जी की स्मृति में आयोजित 21 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में आस्था के पुष्प देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल नरेन्द्र ने यात्रा संयोजक एवं महामंत्री विजय शर्मा को आशीर्वाद देकर रवाना किया।
No comments:
Post a Comment