ऋषिकेश 30 सितंबर ( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) परमार्थ निकेतन में ‘दिव्यांगों’, ‘डिफरेंटली एबल्ड’, सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) से पीड़ित दिव्यांग भाई/बहनों व बच्चों को कृत्रिम अंग व थेरेपी प्रदान करने हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन 2 से 10 अक्टूबर तक विशेष रूप से होने जा रहा है जिसमें निर्मित कृत्रिम अंगों , केलिपर्स और मोल्डेड जूतोंका वितरण 11 अक्टूबर को किया जाएगा उपरोक्त जानकारी परमार्थ निकेतन के संचालक स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती महाराज ने प्रदान करते हुए बताया कि शारीरिक रूप से विकलांग दिव्यांगों के लिये कृत्रिम अंगों, कैलिपर्स और मोल्डेड जूतों के मुफ्त वितरण किया जाएगा ।रेजिस्ट्रेशन हेतु और व्यक्तिगत जांच के लिये जरूरतमंद परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश मैं संपर्क करें ।परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी
के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से
2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2022,
तक परमार्थ निकेतन में शारीरिक रूप से विकलांग, दिव्यांगों के लिये कृत्रिम अंगों, कैलिपर्स और मोल्डेड जूतों के निर्माण और मुफ्त वितरण हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा
दिव्यांग भाई/बहनों, के लिये थेरेपी के साथ ही ऊपरी और निचले अंग, पोलियो से ग्रस्त रोगियों के लिए कैलिपर्स, मोल्डेड जूते, लिम्ब्स आदि का निर्माण एवं वितरण किया जायेगा। पीड़ितों के दिव्यांग अंगों की व्यक्तिगत माप चिकित्सकों व तकनीशियन की टीम द्वारा ली जा रही हैं।
(परमार्थ निकेतन अस्पताल में 10 से 5 बजे) समाज के हर वर्ग से पीड़ित दिव्यांग इसका तत्काल लाभ उठा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment