हरिद्वार 30 सितंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) जूना अखाड़े द्वारा संचालित पवित्र छड़ी आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत माया देवी मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात छड़ी प्रमुख श्रीमहन्त प्रेम गिरि महाराज, मंत्री श्री महंत शैलजा गिरी माता, सचिव श्री महंत महेश पुरी,श्री महंत शैलेंद्र गिरी,अष्टकौशल महंत सुरेशा नंद गिरी की अगुवाई में भ्रमण के लिए निकली । पवित्र छड़ी बिरला घाट होते हुए बाल्मीकि चौक पहुंची ,जहां पूर्व पार्षद विजय शर्मा ,पार्षद विनीत जोली ,पार्षद अनिरुद्ध भाटी व महामाया महामाया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने छड़ी की पूजा अर्चना कर साधु संतों का स्वागत किया। वहां पर भगवान बाल्मीकि की पूजा अर्चना के पश्चात पवित्र छड़ी दत्तात्रेय चौक पहुंची जहां जूना अखाड़े के आराध्य देवता भगवान दत्तात्रेय की पूजा अर्चना की गई ।यहां से हर-हर महादेव के जयघोष के साथ पवित्र छड़ी आनंद भैरव घाट पहुंची, जहां गंगा में पवित्र स्नान कराकर विधिवत पूजा अर्चना की गई । तत्पश्चात पवित्र छड़ी पवित्र नगर कोतवाल आनंद भैरव महाराज के दरबार ले जाई गई विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात माया देवी मंदिर स्थापित की गई। इससे पूर्व कल बृहस्पतिवार को पवित्र छड़ी कांगड़ी ग्राम में स्थित श्री महंत सोहन सोहन गिरी आश्रम पूजा-अर्चना के लिए गई छडी के वहां पहुंचने पर ग्रामीणों तथा क्षेत्र वासियों गुल्लू पंजवानी ,अजय कुमार ,पार्षद अनिल मिश्रा ,
दिवाकर के साथ पूजा अर्चना की जूना अखाड़े की निर्माण मंत्री श्री शैलजा गिरी माता ने अखाड़े की परंपरा अनुसार पवित्र छड़ी का अभिषेक किया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने बताया कि कल शनिवार को पवित्र छड़ी बिल्केश्वर महादेव ,दक्षेश्वर महादेव ,व कई अन्य स्थानों पर पूजा अर्चना हेतु जाएगी। पवित्र छड़ी यात्रा में कोठारी महंत महाकाल गिरि ,महंत हीरा भारती, श्रीमहंत मनोज गिरी ,श्री महंत पशुपति गिरी, महंत शांतिगिरी, महंत केशवगिरी महंत कन्हैया पुरी महंत राजेंद्र गिरि महंत गजानंद गिरि महंत परमानंद गिरी गिरी गिरी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment