हरिद्वार 30 सितंबर ( संजय वर्मा ) आयुष मंत्रालय भारत सरकार, आयुष विभाग उत्तराखंड सरकार एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्ववद्यालय, हर्रावाला देहरादून के दिशा निर्देश के अनुसार ७वे आयुर्वेद दिवस एवं गाँधी जयंती कार्यक्रम के आयोजन के उपलक्ष्य में संरक्षक माननीय कुलपति प्रो०(डॉ०) सुनील कुमार जोशी, कार्यक्रम मुख्य संयोजक प्रो०(डॉ०) दिनेश चंद्र सिंह निदेशक ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार के मार्गदर्शन में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" विषय पर किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ० मनीषा दीक्षित एसो० प्रो० अगद तंत्र व डॉ० भावना मित्तल असि० प्रो० अगद तंत्र द्वारा विद्यार्थियो को निबंध के नियमो व विषय की उपयोगिता से अवगत कराया गया। प्रतियोगिता में स्नातक २०१९ व २०२० के २७ छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की लेखन शैली, प्रस्तुतीकरण व विचारो की अभिव्यक्ति के आधार पर अंक प्रदान किये गए।
२०१९ बैच की छात्रा साक्षी सैनी को प्रथम, २०२० बैच की अवंतिका रावत व २०१९ बैच की शिवानी यादव को द्वितीय तथा २०१९ बैच की मुक्ता जोशी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय के परिसर निदेशक डॉ० दिनेश चंद्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहन हेतु प्रमाण - पत्र व पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे । प्रतियोगिता में कुलसचिव महोदय डॉ० राजेश कुमार, उपकुलसचिव डॉ० बालकृष्ण पवार, डॉ० संजय गुप्ता व डॉ० शैलेन्द्र प्रधान तथा अन्य शिक्षकों डॉ० रमेश चंद्र तिवारी व डॉ० वेदभूषण शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment