18 दिसंबर को होगा जिला हरिद्वार सक्षम का अधिवेशन



 *सक्षम हरिद्वार इकाई का जिला अधिवेशन होगा 18 दिसम्बर को।* 

  

 _सक्षम जिला दिव्यांग सेवा केंद्र का शुभारंभ होगा 7 नवम्बर को।_ 


 *सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव एवम राष्ट्रीय दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य आदरणीय श्री कमला कांत पांडेय जी करेंगे दिव्यांग सेवा केंद्र का उद्दघाटन।* 


हरिद्वार 22 अक्टूबर( संजय वर्मा प्रचार प्रमुख जिला सक्षम हरिद्वार) समदृष्टि क्षमता विकास एवम अनुसंधान मंडल ( सक्षम) हरिद्वार जिला इकाई का जिला अधिवेशन दिसम्बर माह में आयोजित होगा। गम्भीर मार्ग स्थित संघ कार्यालय में *जिला उपाध्यक्ष श्री विश्वास सक्सेना जी की अध्यक्षता में* हुई बैठक में जिला इकाई द्वारा निर्णय लिया गया कि *सक्षम हरिद्वार का जिला अधिवेशन 18 दिसम्बर को आयोजित* होगा जबकि *सक्षम जिला दिव्यांग सेवा केंद्र का उद्दघाटन 7 नवम्बर को होगा* । इस अवसर पर अपने चार दिवसीय *सँयुक्त प्रवास के अंतर्गत हरिद्वार आए सक्षम उत्तराखंड के प्रान्त अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त जी व* प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी भी उपस्थित थे।


अपने उद्द्बोधन में *प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी ने कहा कि* ये जिला अधिवेशन तीन साल में एक बार होते है इसलिये ये जिला इकाइयों के लिये सौभाग्य की बात है कि उनके बढ़िया कार्यकाल में उन्हें ये अवसर प्राप्त हो रहा है। *उन्होंने कहा कि अधिवेशन संगठन की जान होते है इसलिये इन्हें दिव्य व भव्य तरीके से करना होगा।* 


बैठक में प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने जानकारी दी कि *जिला अधिवेशन दो सत्रों में संपन्न होगा।*  

 *प्रथम सत्र- 11- 1 बजे* 


1 आगुन्तको की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करना।

(सक्षम गीत अनवरत )

2 संगठन सूक्तम का पूरा उच्चारण से बैठक प्रारंभ।

3 भारत माता के चित्र एवम सूरदास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित करना।

4 मुख्य अतिथि (अथितियों )जी (मंचासीन) का परिचय ।

5 दिव्यांग बन्धु / भगनी द्वारा सामुहिक स्वागत गीत।

6 जिला इकाई के कार्यकर्ताओं व नगर, खण्ड इकाइयों के कार्यकर्ताओं का परिचय।

7 अन्य उपस्थित आगन्तुकों का परिचय।

8 सक्षम का परिचय जिलाध्यक्ष द्वारा।

8 सक्षम जिला इकाई द्वारा अब तक किये गए कार्यो का वृत प्रतिवेदन प्रस्तुत जिला सचिव द्वारा। 


 *भोजनावकाश 1- 2 बजे* 


 *द्वितीय सत्र* 


1 सक्षम के सांगठनिक स्थिति पर चर्चा

2 नवीन दायित्वों की घोषणा (यदि कोई हो)

3 मुख्य अतिथि जी का उद्द्बोधन

4 दिव्यांगजनो का सम्मान / उपकरण वितरण

5 कार्यक्रम अध्यक्ष जी का समापन का उद्द्बोधन / धन्यवाद ज्ञापन प्रेषण।


प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने कहा कि जिला इकाई इस प्रकार से अधिवेशन की तैयारी कर सकती है जिसमे जिलों की कार्यकारिणी के समस्त दायित्वधारी कार्यकर्ता आयाम, प्रकोष्ठ सहित, क्षेत्र के समस्त दिव्यांगजन, क्षेत्र के सेवाभावी समाजसेवी जनमानस, जिलों के जिलाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि आमंत्रित होंगे। इस अवसर पर जिला इकाई समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले पांच या सात दिव्यांगजनो को स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी कर सकते एवम समाज के उन सम्भ्रांत व्यक्तियों को भी सम्मानित कर सकते है जो समय समय पर सक्षम को सहयोग करते हो। 

अपने उद्द्बोधन मे *हरिद्वार इकाई के संरक्षक श्री जगदीश लाल पाहवा जी ने* कहा कि हरिद्वार जैसी धार्मिक नगरी में सक्षम का जिला अधिवेशन आयोजित करने के लिये सभी धार्मिक गुरुओं, अखाड़ो से सम्पर्क कर आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा जिससे सक्षम का जिला अधिवेशन दिव्य व भव्य हो सके।


सक्षम की *जिला सह सचिव श्रीमती मानसी मिश्रा जी ने* कहा कि हम प्रयास करेंगे कि अधिवेशन स्थल सुगम हो जिसमें अधिक से अधिक दिव्यांगजन व जनमानस पहुंच सके। बैठक में *श्री विकास तिवारी जी* व श्री *संजय वर्मा जी* ने कहा कि सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र के लिये रानीपुर मोड़ के नजदीक ही स्थान का चयन किया जाएगा जिससे हरिद्वार जिले के दूर दराज के दिव्यांगजन आसानी से सेवा केंद्र का लाभ उठा सके, इसके लिये दोनों सँयुक्त प्रयास करेंगे।




बैठक में सक्षम जिला इकाई के संरक्षक श्री विनोद शर्मा जी, जिला प्रचार प्रमुख श्री संजय वर्मा जी, जिला महिला प्रमुख श्रीमती सीमा चौहान जी, लोकेश पन्त जी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...