गुजराती नव वर्ष पर श्री स्वामीनारायण आश्रम में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव
भगवान श्री स्वामीनारायण को अर्पित किए गए 56 भोग
हरिद्वार 29 अक्टूबर( संजय वर्मा )
तीर्थ नगरी हरिद्वार में श्री स्वामीनारायण संप्रदाय की प्रतिष्ठित संस्था श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला में गुजराती नव वर्ष पर आश्रम के परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में एवं आश्रम के संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज के संयोजन में गुजरातियों ने नव वर्ष धूमधाम के साथ मनाया। आपको बताते चलें कि गुजरात में नव वर्ष दीपावली से अगले दिन प्रारंभ होता है इस उपलक्ष में शनिवार को विशाल अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया । जिस के मुख्य यजमान हरीश भाई रामजी वरसानी एवं सह यजमान संजय भाई ,निर्मला बेन ,रमेश भाई, वासु भाई गोदानी सूरत ,अविनाश सहित सूरत ,राजकोट ,वड़ोदरा आदि शहरों से आए हुए श्रद्धालु भक्त रहे । इस अवसर पर जहां संतो को भोजन वस्त्र दक्षिणा आदि वितरित की गई वही श्री भगवान स्वामीनारायण को छप्पन भोग अर्पित किए गए साथ ही गुजरातियों ने आतिशबाजी कर गुजराती नव वर्ष का उत्सव मनाया इस अवसर पर आश्रम के कोठारी जयेन्द्र स्वामी, पुजारी धर्मानंदन स्वामी ,गंगासागर स्वामी ,योगेश भगत ,नीरज भाई एडवोकेट अरविंद शर्मा ,संजय वर्मा सहित भक्तजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment