*क्वांटम विश्वविद्यालय ने किया दो दिवस हार्डवेयर वर्कशॉप का आयोजन*
रुड़की 14 अक्टूबर (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) क्वांटम विश्वविद्यालय रुड़की ने इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए वर्कशॉप का आयोजन करवाया। इस वर्कशॉप को आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर और लैपटॉप के हार्डवेयर को बनाना, कंप्यूटर को असेंबल करना और फिर से जोड़ना, कंप्यूटर के आंतरिक भाग को खोलना और कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को कैसे स्थापित करना है ,
विश्वविद्यालय के सभागार में वर्कशॉप का आयोजन हुआ, जहाँ क्वांटम विश्वविद्यालय के संकायों और छात्र शामिल रहें । इस वर्कशॉप में 1500 से अधिक विद्यार्थी ने अपना योगदान दिया । वर्कशॉप का उद्घाटन क्वांटम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विवेक कुमार, डॉ मनीष शर्मा (निर्देशक, क्वांटम स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी), डीन अकादमिक डॉ सतेंद्र कुमार, चांदनी शर्मा और डॉ सायर सिंह शेखावत (रजिस्ट्रार) ने किया। इस वर्कशॉप की प्रेरणा नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापित कौशल भारत और कौशल विकास से हुई । यह वर्कशॉप छात्रों को मदद करेंगी खुद को रोज़गार और कौशल बनाने में । क्वांटम विश्वविद्यालय तीन और कार्यशालाओं का आयोजन क़रने वाला हैं:- बिजली उपकरण, नागरिक और निर्माण और ऑटोमोबाइल वर्कशॉप जहाँ छात्रों को बहुत सा ज्ञान मिलेगा जिसके मदद से वो अपना बुनियादी काम खुद कर सकते है और अपने आप को इंडस्ट्री में काम क़रने के लिए तैयार कर सकते है ।
No comments:
Post a Comment