दीपावली मेले में कलाकारों ने बिखेरे उत्साह और उमंग के रंग


 Govind kripa 


हरिद्वार 22 अक्टूबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 4 में आयोजित दीपावली दिवाली मेले में स्ट्रिंग्स म्यूजिक कनखल हरिद्वार के बच्चों द्वारा गिटार एवं कीबोर्ड पर प्रस्तुति देकरऑडियंस को मंत्रमुग्ध किया दीपावली मेले का उद्घाटन हरिद्वार नगर निगम के मेयर श्रीमती अनीता शर्मा एवं पूर्व विधायक श्री रामयश सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में शिवालिक नगर के विधायक तथा सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 बी एच ई एल के सम्मानित अध्यक्ष एवं सदस्यगण भी उपस्थित थे स्ट्रिंग्स म्यूजिक केयर कनखल के बच्चों द्वारा गिटार एवं कीबोर्ड पर फिल्मी गीत एवं भजन की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को जोरदार तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया एवं कमेटी के अध्यक्ष द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री रविंदर कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम में  रविंद्र कुमार और  आलम द्वारा गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई और छोटे बच्चों द्वारा डांस कर ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...