गणेश घाट पर युवाओं ने सफाई का दिया संदेश
सफाई के लिए हर वर्ष उतरते है ये युवा
हरिद्वार 20 अक्टूबर( संजय वर्मा,) गंग नहर बंदी के मद्देनजर स्थानीय युवकों ने गणेश घाट पर सफाई अभियान चलाया।जहा एक तरफ इस वर्ष कम संगठन ही सफाई अभियान में नजर आ रहे है वही इन युवाओं ने स्वेच्छा से गंगा सफाई कर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग,स्थानीय प्रशासन, सामाजिक ,धार्मिक , एन जी ओ आदि संस्थाओं को एक संदेश दिया । इन गंगा प्रेमी युवकों ने कई किलो कूड़ा गंगा घाट व नहर के किनारे से निकाल कर एकत्रित किया।
गंगा प्रेमी महेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में युवा व कुछ स्कूली बच्चों ने भी सफाई अभियान में योगदान किया। महेंद्र बिष्ट ने बताया की हर वर्ष गंगनहर बंदी के समय वे गंगा सफाई अभियान चलाते है जिसमे स्थानीय युवा व किशोर उत्साह के साथ भाग लेते हैं। गणेश घाट पर मौजूद संतो व श्रद्धालुओं ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की।
गंगा सफाई में अमन बिष्ट, वैदिक सिंह, सागर, मोहित ,रोहित ,रिशु सोढ़ी आदि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment