*सक्षम उत्तराखंड ने हल्द्वानी में खोला पहला सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र।*
_पौड़ी, देहरादून व हरिद्वार जिले में भी इसी माह मे खोले जाएंगे सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र।_
हल्द्वानी 2 अक्टूबर (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी) *समदृष्टि क्षमता विकास एवम अनुसंधान मंडल (सक्षम)* की नैनीताल जिला इकाई द्वारा हल्द्वानी में आज *सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र का* विधिवत शुभारंभ किया गया। सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त जी व प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने *उत्तराखंड के पहले दिव्यांग सेवा केंद्र* का सयुंक्त रूप से उद्दघाटन किया।
सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर सक्षम के *प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी ने* कहा कि नैनीताल जिले के बाद इसी माह में *पौड़ी जिले के कोटद्वार, देहरादून जिले में व हरिद्वार जिले में भी सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र खोले जाएंगे,* *जिसके लिये प्रान्त सचिव निरन्तर प्रयासरत है।*
नैनीताल जिले के हल्द्वानी- बरेली रोड़ पर स्थित *सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र का संचालन सक्षम के नैनीताल जिला इकाई के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार गुप्ता जी द्वारा* होगा। सुगम व मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित यह दिव्यांग सेवा केंद्र जनपद के दिव्यांगों को उनकी समस्याओं के समाधान में सहयोग करेगा।
इससे पूर्व सक्षम के कार्यकर्ताओं द्वारा हल्द्वानी स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर दिव्यांगजनो को समोसा, फ्रूटी व जलेबी वितरित की गई।
इस अवसर पर सक्षम के *प्रान्त सह सचिव श्री भुवन गुणवंत, प्रांत सह कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कपिल, प्रान्त सविता प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती जयश्री भंडारी, नैनीताल जिले के संरक्षक श्री दिनेश बलुटिया, जिला सचिव श्रीमती लता पन्त, जिला सह सचिव कंचन कश्यप, जिला कोषाध्यक्ष श्री मदन जोशी, श्रीमती नीरा तिवारी, श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत, श्री विपिन बहुगुणा, श्री दीपांशु गुणवंत आदि उपस्थित थे।*
No comments:
Post a Comment