*हैल्थ सेंटर में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*
ज्वालापुर 20 अक्टूबर ( रजत अरोड़ा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर ) आर्य नगर चौक स्थित एक हेल्थ सेंटर में
सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें फिट 2 फ्लाई हैल्थ सेंटर के मालिक सागर वालिया को सम्मानित किया गया उनको यह सम्मान कार्यक्रम के सचिव हिमांशु कुमार एवं संयोजक डॉ अश्वनी कुमार के द्वारा सोसाइटी के लिए हेल्थ एवं फिटनेस के क्षेत्र में उन्नत कार्य करने के लिए प्रदान किया गया इस सम्मान समारोह में सागर वालिया ने बताया के मुझे हैल्थ सेंटर की पहले से ही जानकारी है कई सालो से स्पोर्ट में युवाओं को आगे लेकर आया हूं अब इस हेल्थ सेंटर के माध्यम से युवाओं को फिट रखने की जानकारी देता हूं अपने भविष्य में मां बाप का नाम रोशन कर आर्मी वह पुलिस की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए फ्री ट्रैनिंग देता हूं और देश के लिए उनको तैयार करता हूं युवाओं को हैल्थ फिट रखना यही मेरी समाजसेवा है आगे भी जारी रहेगी हेल्थ सेंटर के ट्रेनर हरि गिरि एवं अंकुश गिरी को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर अमरीश वालिया सरवन कुमार सुधांशु आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment