यज्ञ हवन करने से वातावरण होता है रोगमुक्त :-महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश





प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम गौशाला मे गौ माता को बीमारियों से बचाने के लिए हो रहा है यज्ञ हवन

 हरिद्वार 5 अक्टूबर श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में गौ माताओं को रोगों से बचाने के लिए यज्ञ हवन किया जा रहा है । यज्ञ में विभिन्न प्रकार की दिव्य औषधियों नीम, गिलोय ,कपूरआदि का प्रयोग किया जा रहा है जिससे गाय में फैल रही बीमारियों से उन्हें बचाया जा सके । प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज ने बताया कि संपूर्ण हरिद्वार जनपद में इन दिनों गायों में लम्पी नाम का रोग फैल रहा है जिससे गाय को बचाने के लिए गौशाला में स्वच्छता के साथ-साथ नीम गूगल हवन सामग्री आदि से वातावरण शुद्ध किया जा रहा है प्रतिदिन इस प्रकार हवन करने से इस बीमारी पर रोक लगाई जा सकती है ऐसा चिकित्सकों का भी कहना है । इसी परिपेक्ष में विगत 15 दिनों से आश्रम की गायो में लंपी रोग ना फलै उसे रोकने के लिए प्रतिदिन यज्ञ हवन के माध्यम से वातावरण को शुद्ध किया जा रहा है । आपको यह बताते चलें  की प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज की देख - रेख में डेढ़ सौ वर्ष पुरानी गौशाला का संचालन हो रहा है। जहां पर 25 से 30  गाय, बछड़े ,बछडियां, बूढ़ी गौ  माताओं का लालन-पालन हो रहा है । गौ भक्तों से निवेदन है कि वे भी गौ माता की सेवा के लिए यथा योग्य सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...