निशंक ने भाजपाइयों के संग सुनी मन की बात

हरिद्वार 30 अक्टूबर ( संजय वर्मा ) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ,पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी


यतिस्वरानंद ,जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के चांदपुर ग्राम में बूथ संख्या 102 पर सुना देश को संबोधित करते हुए मोदी जी ने सूर्य उपासना के पर्व छठ की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व प्रकृति की उपासना एवं प्रकृति से जोड़े रखने का पर्व है इस पर्व के मनाने से विभिन्न तरह के हमारे कामगार भाइयों को रोजगार मिलता है एवं प्रकृति प्रेम को बढ़ावा भी मिलता है मैं सभी देशवासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं उन्होंने मन की बात के श्रोताओं को संबोधित करते हुए सूर्य की शक्ति से चलने वाली सौर ऊर्जा को हम किस प्रकार अपने जीवन में लाकर बदलाव कर सकते हैं उस और ध्यान दिलाते हुए देश के विभिन्न हिस्सों तमिलनाडु, कश्मीर एवं गुजरात के मोढेरा में सूर्य की ऊर्जा से अनेकों घर प्रकाशित हो रहे हैं सौर ऊर्जा का प्रयोग कर रहे कश्मीर के मंजूल, उड़ीसा की कुंमनी देवी आदि से वार्ता की एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का देशवासियों को आग्रह किया उन्होंने इस दौरान बताया कि अभी पिछले दिनों भारत में एक साथ 36 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित किया है इससे डिजिटल कनेक्टिविटी में नई क्रांति आएगी और देश के दूरदराज वाले क्षेत्रों में संपर्क सुलभ होगा देश ने हाल ही में राष्ट्रीय खेलों का सबसे बड़ा सफल आयोजन किया गया खेल एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिभाषा को भी परिलक्षित करते हैं आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं आगामी आने वाले गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर  उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें उनके सार्वजनिक जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए मन की बात के कार्यक्रम के समापन के पश्चात ग्राम वासियों एवं कार्यकर्ताओं ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया सभा को संबोधित करते हुए डॉ निशंक ने कहा कि हम आज यहां माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए एकत्रित हुए हैं हम सभी को उनके द्वारा उठाए गए विषयों पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श करना चाहिए एवं उन्होंने जिस तरह से पर्यावरण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए हम सभी को पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया है साथ ही जल श्रोत्रो के रखरखाव एवं गांव गली की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए जितना भी हो सके वृक्षारोपण कर वातावरण को शुद्ध रखने में अपना योगदान देना चाहिए जिला अध्यक्ष डॉ०जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि मन की बात ऐसा विषय है जिसमें सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों को आम आदमी के साथ साझा किया जाता है माननीय प्रधानमंत्री लगातार सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा कर लोगों में कामों के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने कहा कि चांदपुर गांव के सभी बहनों और भाइयों को माननीय मोदी जी द्वारा कही गई बातों का अनुसरण करते हुए अपने गांव को साफ सुथरा रखकर सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए एवं गांव के प्रत्येक घर में एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए इस अवसर पर लक्सर नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, ओमप्रकाश जमदग्नि,अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, आशु चौधरी, लव शर्मा, नकली राम सैनी, विकास कुमार, सोहन वीरपाल, अरविंद कुमार, नवीन सैनी, मिथिलेश शर्मा, जितेंद्र सैनी, मनोज गौतम, सतीश कुमार, वीरेंद्र कुमार, डॉ विक्रम सिंह, इंजीनियर भूषण आदि प्रमुख कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...