मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 12 व 13 नवंबर को
हरिद्वार, 21 अक्टूबर ( वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा
हरिद्वार ) जिला मुक्केबाजी संघ की और से 12 व 13 नवंबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के सभी मुक्केबाज प्रतिभाग कर सकते है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार तथा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मैडल दिए जाएंगे। सहसचिव सुधीर जोशी ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक मुक्केबाजी प्रशिक्षक व खिलाड़ी जिला मुक्केबाजी संघ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर उसमे अपने क्लब, स्कूल के खिलाड़ियों की सभी जानकारी भर कर शुल्क के साथ सचिव नवीन चैहान को 10 नवंबर जमा करा दें। जिससे प्रतियोगिता के संबंध में सभी व्यवस्थाएं की जा सकें। सह सचिव नवीन राजवंश ने बताया कि प्रतियोगिता मिनी सब जूनियर, जूनियर, युथ बालक - बालिका वर्ग में आयोजित की जाएगी। कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अपने विधालय से प्रमाणित आयु, कक्षा का प्रमाण पत्र, अभिभावकों का सहमति पत्र व फिटनेस प्रमाण आदि दस्तावेज लाना अनिवार्य है।
No comments:
Post a Comment