सदैव प्रेरणादाई रहेगा गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन
एनयूजे आई ने शुरू किया गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति पखवाड़ा
हरिद्वार 26 अक्टूबर ( संजय वर्मा) की शीर्ष संस्था एनयूजे (आई) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने कहा कि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन सभी पत्रकारों के लिए अनुकरणीय है! उन्होंने अपनी कलम के माध्यम से सामाजिक समरसता को बढ़ाने का काम किया साथ ही देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति भी दे दी ! उन्होंने कहा कि हम सभी को गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन आदर्शों का अनुसरण करते हुए निष्पक्ष और समाज हित के लिए उपयोगी पत्रकारिता को बढ़ावा देना चाहिए! आचार्य गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती के उपलक्ष में एनयूजे आई हरिद्वार द्वारा मनाए जा रहे पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए उन्होंने यह बात कही! यूनियन की ओर से मध्य हरिद्वार स्थित सरदार भगत सिंह गंगा घाट पर दीपदान कर पखवाड़े का शुभारंभ किया। जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा ने कहा कि आज पत्रकारिता के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं लेकिन गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे पत्रकारों का व्यक्तित्व और कृतित्व हमारा मार्गदर्शन करते हुए इन चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा सदैव देता रहेगा! उन्होंने बताया कि पखवाड़े भर स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति में अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे!
प्रेस क्लब हरिद्वार के महामंत्री अश्वनी अरोड़ा ने कहा कि पत्रकारों को सदैव निष्पक्ष और तटस्थ होकर अपना दायित्व निभाना चाहिए और हम सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि समाज और देश की प्रगति में सहायक समाचारों को ही ज्यादा से ज्यादा प्राथमिकता मिले !
यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने गणेश शंकर विद्यार्थी को आदर्श व्यक्तित्व बताया ! पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा अमित शर्मा और जयपाल सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को गणेश शंकर विद्यार्थी सरीखे व्यक्तित्व द्वारा दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करना चाहिए! प्रदेश उपाध्यक्ष काशीराम सैनी ने कहा स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी जी एक निर्भीक पत्रकार थे।
इस दौरान रजत चौहान, सचिन कुमार, नितिन राणा, अनूप कुमार शेर बहादुर बम अश्विनी बिश्नोई आदि पत्रकार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment