हरिद्वार 21 अक्टूबर ( संजय वर्मा ) हरिद्वार की सामाजिक संस्था इमैक ने जेवीजी कॉलोनी जमालपुर में रहने वाली आशा कार्यकर्त्री श्रीमती राजबाला के पुत्र प्रशांत पाल को जोकि पैर से चलने में असक्षम हैं को व्हील चेयर प्रदान करी। समिति को सामाजिक कार्यकर्ता डॉ० विशाल गर्ग के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि प्रशांत पाल की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण उसको एक व्हीलचेयर की अत्यंत आवश्यकता है। समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने आवश्यकता की गंभीरता को समझते हुए समिति के सभी कोर सदस्यों से चर्चा कर के व्हील चेयर की व्यवस्था बनाई। इमैक समिति के सदस्य गगन शर्मा ने अपनी तरफ से व्हीलचेयर के लिए पहल करते हुए सर्वप्रथम अपना सहयोग प्रदान किया। सभी के सहयोग और प्रयास से दिव्यांग जन के लिए दीवाली के पावन पर्व पर भेंट स्वरूप आज ये व्हील चेयर प्रदान की गई। इस अवसर पर समिति की सचिव डॉ मौसमी गोयल, विभव भटनागर, हेमा भंडारी, सुनीता झा, श्वेता भटनागर, पत्रकार संजय वर्मा, अनीता वर्मा, राजा गोयल उपस्थित रहे। सभी ने दिव्यांग प्रशांत पाल के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उसको दीवाली की शुभकामनाएं भी दी और आश्वासन दिया कि उसके लिए घर से ही रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी दीपावली पर उपहार पाकर जहां प्रसाद पालक प्रसंग दिखाई दिया वही उसकी मां राजबाला ने सहयोगी के प्रति आभार प्रकट किया यहां यह बताते चलें कि प्रशांत पाल विगत 5 वर्षों से रीड की हड्डी टूट जाने के कारण बिस्तर पर लेटा रहता है उसे व्हीलचेयर की सख्त जरूरत थी कुछ समय पूर्व उसके पिता का निधन हो गया था घर का आर्थिक बोझ उसकी मां भी उठाती है ऐसे में कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाले प्रशांत पाल को दीपावली पर चलने फिरने के लिए व्हीलचेयर एक बड़ा ही उपहार मिला है
Subscribe To
दीपावली पर दिव्यांग प्रशांत को मिला व्हीलचेयर का उपहार
हरिद्वार 21 अक्टूबर ( संजय वर्मा ) हरिद्वार की सामाजिक संस्था इमैक ने जेवीजी कॉलोनी जमालपुर में रहने वाली आशा कार्यकर्त्री श्रीमती राजबाला के पुत्र प्रशांत पाल को जोकि पैर से चलने में असक्षम हैं को व्हील चेयर प्रदान करी। समिति को सामाजिक कार्यकर्ता डॉ० विशाल गर्ग के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि प्रशांत पाल की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण उसको एक व्हीलचेयर की अत्यंत आवश्यकता है। समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने आवश्यकता की गंभीरता को समझते हुए समिति के सभी कोर सदस्यों से चर्चा कर के व्हील चेयर की व्यवस्था बनाई। इमैक समिति के सदस्य गगन शर्मा ने अपनी तरफ से व्हीलचेयर के लिए पहल करते हुए सर्वप्रथम अपना सहयोग प्रदान किया। सभी के सहयोग और प्रयास से दिव्यांग जन के लिए दीवाली के पावन पर्व पर भेंट स्वरूप आज ये व्हील चेयर प्रदान की गई। इस अवसर पर समिति की सचिव डॉ मौसमी गोयल, विभव भटनागर, हेमा भंडारी, सुनीता झा, श्वेता भटनागर, पत्रकार संजय वर्मा, अनीता वर्मा, राजा गोयल उपस्थित रहे। सभी ने दिव्यांग प्रशांत पाल के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उसको दीवाली की शुभकामनाएं भी दी और आश्वासन दिया कि उसके लिए घर से ही रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी दीपावली पर उपहार पाकर जहां प्रसाद पालक प्रसंग दिखाई दिया वही उसकी मां राजबाला ने सहयोगी के प्रति आभार प्रकट किया यहां यह बताते चलें कि प्रशांत पाल विगत 5 वर्षों से रीड की हड्डी टूट जाने के कारण बिस्तर पर लेटा रहता है उसे व्हीलचेयर की सख्त जरूरत थी कुछ समय पूर्व उसके पिता का निधन हो गया था घर का आर्थिक बोझ उसकी मां भी उठाती है ऐसे में कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाले प्रशांत पाल को दीपावली पर चलने फिरने के लिए व्हीलचेयर एक बड़ा ही उपहार मिला है
Featured Post
विद्वत जनों को किया गया सम्मानित
हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
No comments:
Post a Comment