नेहरू युवा केंद्र ने मनाई सरदार पटेल की जयंती

 हरिद्वार 31 अक्टूबर   नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज




बहादरपुर जट में भारत रतन सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर साइकिल रैली और  दौड़ का आयोजन किया गया । एकता दौड़ को कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं युवाओं में सरदार पटेल की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया एवं आजादी के समय अंग्रेजों से लोहा लिया विभाग के कार्यक्रम सहायक श्री ने श्री धर्म सिंह रावत ने बताया कि पूरे जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है जिसमें नारसन ब्लॉक एवं दौड एवं भी साइकिल रैली आयोजित की गई है इसमें 200 300 युवाओं ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...