जय गौ माता
श्रद्धावान गौ भक्तों आपको जानकर हर्ष होगा कि इस वर्ष प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में अन्नकूट महोत्सव / गो पूजा का पर्व बड़े ही श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाएगा ।
प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज की प्रेरणा से अन्नकुट महोत्सव के दिन गो पूजा का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें आप सब गौ भक्त सादर आमंत्रित हैं । कृपया इस पूजा पर्व पर गौ माता की सेवा के लिए श्रद्धा अनुसार , यथाशक्ति गौमाता के भोजन के लिए चारा ,भूसा ,खल बिनौला चोकर आदि देकर पुण्य के भागी बने ।
प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में 150 वर्ष पुरानी गौशाला संचालित होती है जहां पर बड़ी संख्या में गोवंश का संरक्षण और संवर्धन हो रहा है ।आप भी इस पुण्य कार्य में सहयोगी बनकर अपना योगदान दें और अन्नकूट महोत्सव पूजा पर्व में शामिल होकर भोजन प्रसाद अवश्य पाए।
गौशाला में एक दिन की चारा, भूसा आदि की सेवा 2100 रूपये है। दान दे कर रसीद अवश्य प्राप्त करे। गो पूजा में गौ माता की सेवा के लिए शीतकाल में आप गर्म कंबल गुड आदि भी दे सकते हैं
No comments:
Post a Comment