हरिद्वार में भाजपा का जिला पंचायत बोर्ड बनना तय


 सात और जिला पंचायत सदस्यों ने थामा भाजपा का दामन 

देहरादून 1 अक्टूबर ( संजय वर्मा ) हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भाजपा ने जहां जोरदार प्रदर्शन किया वहीं अब शीघ्र ही जिला पंचायत बोर्ड भाजपा का बनने जा रहा है । इस चुनाव में भाजपा ने 44 में से 14 सीटें अपने दम पर जीती और उसके बाद निर्दलीयों का आना निरंतर जारी है कल तक छह निर्दलीय और बसपा के जिला पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल हो चुके थे और आज सात बसपा तथा निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल हो चुके हैं आज प्रदेश मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री डा0 निशंक,  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिला हरिद्वार भाजपा जिला  अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ,पूर्व केंद्र मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, विधायक प्रदीप बत्रा एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हबीबपुर कुड़ी से निर्दलीय रितु पत्नी गोपाल कुंडलीवाल सहित सात जिला पंचायत सदस्यो को भाजपा सदस्यता दिलाई गई अब तक कुल मिलाकर भाजपा को 13 लोगों का समर्थन मिल चुका है शेष लोगों से संपर्क जारी है।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...